Thu. Jan 23rd, 2025
    सीरिया में बमबारी

    सीरिया के उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र में गुरूवार को सैन्य बलो के बीच संघर्ष काफी बढ़ गया था और बीते दो दिनों में जिहादी समूहों के 130 लड़ाकों की मौत हुई है। इदलिब क्षेत्र करीब 30 लाख लोगो की आबादी का शहर है। इदलिब के संरक्षण के लिए बीते वर्ष अंतरराष्ट्रीय समझौता किया गया था लेकिन बीते अप्रैल में रुसी सहयोगी और सरकार ने बमबारी काफी तीव्र कर दी थी।

    सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दक्षिण पश्चिमी के जिहादियों के क्षेत्र में मंगलवार को काफी बमबारी हुई थी और सरकार विरोधी 89 लड़ाकों की मौत हुई थी और सरकारी पक्ष की तरफ से 41 लड़ाकों की मौत हुई थी। इसमें 14 सरकार विरोधी लड़ाके और 21 सरकारी समर्थक सेना शामिल हैं।

    ब्रिटेन आधारित निगरानी समूह के मुताबिक, हमा प्रान्त के उत्तर में ताल मलेह गाँव के करीब संघर्ष शुरू हुआ था। ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि “संघर्ष जारी है, सरकार और रूसी युद्ध विमानों ने इस क्षेत्र बमबारी तेज़ कर दी है।

    बुधवार को विद्रोहियों के कई हिस्सों में बमबारी में 17 नागरिकों की मौत की खबर है। रूस और विद्रोही समर्थित तुर्की ने सितम्बर को ऑल-आउट अभियान शुरू किया था। हयात तहरीर अल शाम समूह ने क्षेत्र में नियंत्रण का विस्तार किया है। इसके आलावा इसके आसपास के क्षेत्र लताकिया, हमा और अलेप्पो में भी बमबारी की गयी थी।

    सीरिया की सरकार और रूस ने बीते अप्रैल में क्षेत्र में बमबारी को तीव्र कर दिया था। इससे 400 से अधिक नागरिकों की मौत हुई थी। सीरिया के युद्ध में 370000 से अधिक लोगो की मौत हुई थी और लाखों लोग विस्थापित हुई थी। सीरिया में साल 2011 में सरकार विरोधी प्रदर्शन को कुचलने के बाद यह संघर्ष शुरू हुआ था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *