Thu. Jan 23rd, 2025

    मंगलवार सुबह, उत्तरी कश्मीर के हंदवारा में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया हैं।

    जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, “आतंकवादी हंदवारा के लांगगेट के पास गलुरा में छुपे हुए थे। सोमवार देर रात को सुरक्षा बलों को मिली सुचना के अनुसार, आतंकवादी गलुरा में देखे गए थे। उसके बाद सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन की शुरुवात की गयी। ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से फायरिंग की गयी। जवाबी फायरिंग में दो आतंकवादियों की मौत हो गयी।”

    मारे गए आतंकवादियों के पास से बंदूके और बारूद भी बरामद किया गया हैं। स्तःनिक प्रशासन की ओर से हंदवारा में इन्टरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया हैं। हंदवारा, मावार और लनगेट जोन के सभी स्कूलों को भी छुट्टी दी गयी हैं।

    श्रीनगर में एक शक्स ही हत्या

    सोमवार देर शाम को कुछ अज्ञात लोगों ने श्रीनगर के बाब्दम में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या की हैं। स्थानिक पुलिस ने मृत की पहचान अब्दुल अहद गनी के रूप में की हैं। जोकि कुपवाड़ा के शेखपूरा के रहनेवाले थे।

    जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ट एसएसपी इम्तियाज इस्माइल पर्रे के अनुसार, “इस घटना में आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गयी हैं।” आपको बतादे, अज्ञात द्वारा लोगों को मारे जाने की यह तीसरी घटना हैं।

    By प्रशांत पंद्री

    प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *