इराक (Iraq) की आतंकवादी विरोधी सर्विस और अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने देश के उत्तरी प्रान्त किरकुक में संयुक्त अभियान को अंजाम दिया था और इसमें 14 इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की मौत हो गयी है। इराकी सेना ने सोमवार को यह बयान दिया था।
इस अभियान को दक्षिणी भाग की प्रांतीय राजधानी किरकुक शहर में आतंकियों के गढ़ में शुरू किया गया था। मीडिया ऑफिस ऑफ़ द जॉइंट ऑपरेशन कमांड ने बयान में कहा यह अभियान बगदाद के उत्तर में करीब 250 किलोमीटर दूरी पर किया गया था।
इराकी सरकार ने दिसंबर 2017 में इस्लामिक स्टेट पर जीत का ऐलान कर दिया था। इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी अभी भी देश के ग्रामीण क्षेत्र के मध्य और उत्तरी भाग में सक्रीय थे और सुरक्षा बलों के खिलाफ नियमित गुर्रीला हमले को अंजाम दिया था।
अमेरिका के गठबंधन ने शुक्रवार को कहा कि साल 2014 से इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट पर किये हवाई हमले में अनजाने में 1300 नागरिकों की हत्या हो गयी है।
बयान के मुताबिक, गठबंधन ने अगस्त और अप्रैल 2019 के अंत तक 34502 हवाई हमले किये थे। इस कार्यकाल के दौरान 1302 नागरिकों की अनजाने में हमलो से मृत्यु हो गयी थी। नागरिक हताहत पर निगरानी रखने वाले एनजीओ एयरवार्स के आंकड़ों के मुताबिक, गठबंधन के हवाई हमले में 7900 लोगो की मृत्यु हुई थी और इसकी गठबंधन को पूरी जानकारी है।