तुर्की की सेना ने कमांडो के साथ कुर्दिश चरमपंथियों के खिलाफ उत्तरी इराक के पर्वतीय क्षेत्र में सैन्य अभियान शुरुआत की थी। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार को सेना ने तोपों और हवाई हमले के साथ कार्रवाई शुरू की थी और शाम को आठ बजे आतंकियों को पकड़ने और उनके शिविरों को ध्वस्त करने के लिए अभियान शुरू किया था।
बयान के मुताबिक, अभियान का निशाना इराक का हाकुरक क्षेत्र था जो तुर्की की सीमा से कुछ ही दूरी पर स्थित है। कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के चरमपंथी उत्तरी इराक में हैं। वह हाकुरक के दक्षिण में स्थित कंदील क्षेत्र में मौजूद है। इसके बाबत मंत्रालय ने एक वीडियो भी जारी की है।
वीडियो के मुताबिक, कमांडोज़ के विमानों ने पर्वतीय भूमि पर लैंड किया था। तस्वीरो में दिखाया गया कि वह तोपों से गोले दाग रहे हैं और सैनिक अपनी राइफल के साथ पहाड़ी इलाके का निरिक्षण कर रहे हैं। बयान के अनुसार, यह अभियान योजना के तहत जारी रहेंगे। उत्तर इराक में पीकेके के खिलाफ हवाई हमले सेना जारी रखेगी लेकिन जमीनी अभियान कम ही होंगे।
पीकेके ने साल 1984 में दक्षिण पूर्वी तुर्की विशेषकर कुर्दिश क्षेत्र में चरमपंथ की शुरुआत की थी और इस संघर्ष में 40000 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है। अंकारा, यूरोपीय संघ और अमेरिका ने इस समूह को आतंकी संगठन करार दे रखा था।