Thu. Dec 26th, 2024

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है। बीती रात त्रिवेंद्र सिंह रावत के फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन तबियत में कोई सुधार न होने के चलते उन्हें एम्स में भर्ती कर दिया गया। इससे पहले वे होम आईसोलेशन में थे।

    बता दें कि वह कोरोना पॉजिटिव थे, साथ ही उनकी दो बेटियों और पत्नी को भी कोरोना था। फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें दिल्ली लाने लाना पड़ा, वहीं उनकी बेटी और पत्नी का स्वास्थ्य एकदम ठीक है। 1 हफ्ते पहले तक वे होम आइसोलेशन में थे लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। उनको बार-बार बुखार आ रहे थे और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया।

    त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया था कि उनको डॉक्टरी की निगाह में रखा जाएगा। लेकिन जब उनकी सेहत लगातार बिगड़ी तो उन्हें दिल्ली लाना पड़ा। एहतियात के तौर पर उनकी बेटी ने ही कार ड्राइव करी ताकि उन्हें दिल्ली अस्पताल पहुंचाते वक्त उनके ड्राइवर को भी कोरोना संक्रमण ना हो। 

     त्रिवेंद्र सिंह रावत आइसोलेशन के बीच वर्चुअल तरीके से ही पार्टी के अन्य कामों में लगे रहे। विधानसभा सत्र में भी उन्होंने वर्चुअल तरीके से ही भागीदारी की थी । सूत्रों के मुताबिक अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *