देश में लागू हुआ नया कर ‘जी.एस.टी’ आजकल हर चर्चा का विषय है। इसी के चलते, हाल ही में, उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद ने माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी को क्षेत्रीय फिल्मों पर जीएसटी से छूट देने का निवेदन किया। परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पांडे ने एक पत्र के जरिये प्रधानमंत्री मोदी को सम्बोधित करते हुए, लिखा कि छोटे शहरों जैसे की उत्तराखंड में इस नए कर व्यवस्ता के चलते क्षेत्रीय सिनेमा को आगे बढ़ने में, बड़ी परेशानियों का सामने करना पड़ेगा। उन्होंने, इसी कारणवश, क्षेत्रीय फिल्मों पर जीएसटी से राहत प्रदान करने का नर्म निवेदन किया।
परिषद के उपाध्यक्ष, पांडे ने आगे कहा कि राज्य सरकार के पास, इस नयी कर से पहले, फिल्मों को मनोरंजन कर से पूरी तरह छूट देने का हक़ था। पर, अब इस नए कर की वजह से, छोटे फिल्म निर्माताओं को कठिनाइयो का सामना करना पड़ सकता है।
नरेंद्र मोदी के साथ साथ, इस पत्र को केंद्रीय वित्तमंत्री,अरुण जेटली और उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत को भी सम्बोधित किया गया है।
पांडे ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि उत्तराखंड सरकार ने नयी फिल्म नीतियाँ निर्माण की है, जिससे राज्य की आय के साथ साथ, क्षेत्रीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। और, ऐसे में इस मुद्दे पर कोई भी निर्णेय सुनाना न केवल राज्य के बल्कि लोगों के हिट में ही होना चाहिए।