Mon. Dec 23rd, 2024
    मदरसों में राष्ट्रीय गान

    उत्तरप्रदेश में मदरसा परिषद के जारी किये फरमान के द्वारा प्रदेश में मौजूद सभी मदरसों में 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत गाये जाएंगे। आदेश में यह भी कहा गया कि इसकी वीडियो बनायीं जाए और उसकी कवरेज हो। इसके अलावा स्वतंत्रा दिवस के समारोह पर बच्चों को स्वतंत्रा सेनानियों के बारे में अवगत कराया जाए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाए। इसके साथ साथ मदरसों में खेल-कूद सम्बन्धी आयोजन भी किये जाएँ।

    खबरों के अनुसार उत्तरप्रदेश में करीबन 8000 मदरसें हैं। इनमे से लगभग 560 ऐसे हैं जिनका खर्च पूरी तरह से सरकार उठा रही है। ऐसे में प्रदेश के मदरसा परिषद ने सभी मदरसों को ऐसा करने का फरमान दिया है। इसके साथ ही मुंबई में बीएमसी ने भी एक प्रस्ताव जारी किया है जिसके मुताबिक उसके अंतर्गत चलने वाले सभी स्कूलों में वन्दे मातरम अनिवार्य होगा। इस आदेश को कमिश्नर से भी स्वीकृति मिल गयी है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।