Wed. Jan 22nd, 2025
    उतर प्रदेश ,मेयर

    उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में मिली जीत को भारतीय जनता पार्टी अब गुजरात में भुनाने में लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की रैलियों में यूपी निकाय चुनाव नतीजों का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साध चुके है। अब इस घड़ी में यूपी निकाय चुनाव में जीत कर आये 14 मेयर गुजरात में चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे है।

    खास बात यह है कि राहुल गाँधी के क्षेत्र अमेठी में बीजेपी का झंडा उठाने वाले नवनिर्वाचित नगर पंचायत चन्द्रमा देवी और जायस नगर पालिका के अध्यक्ष महेश प्रताप को भी मेयर के बराबर अहमियत दी जा रही है। वह भी पीएम की होने वाली बैठक में शामिल होंगे। हालाँकि कांग्रेस ने अमेठी नगर पंचायत के लिए अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था। लेकिन वहा से बीजेपी के जीत को राहुल गाँधी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस को जायस और गौरीगंज नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर हार का सामना करना पड़ा है।

    दिल्ली में आज उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में सफलता अर्जित किये भाजपा के 14 मेयर प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगुवाई के में होने वाली यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर होनी है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएम योगी बाईट शाम से ही दिल्ली में ही डेरा जमाये हुए है। इस कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री और यूपी के मेयर चाय पर चर्चा करेंगे और 2019 में होने वाले आम चनाव की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।

    मुख्यमंत्री योगी की अगुवाई में यूपी निकाय चुनाव जीत कर आये मेयर 12 दिसम्बर को दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए अहमदाबाद जायेंगे। जहा उनका अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जायेगा। उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव में मिली जीत को बीजेपी की हैट्रिक के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने निकाय चुनाव में मिली कामयाबी को प्रधानमंत्री के नीतियों से जोड़ कर बता रहे है। योगी का कहना है कि यूपी निकाय चुनाव में मिली बीजेपी के जीत का सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाये गए निति और योजनाए है। जनता ने उनके कार्य करने की शैली को देखते हुए पार्टी को वोट दिया है।

    आपको बता दें कि बीजेपी ने निकाय चुनाव में अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर जैसी प्रतिष्ठित सीटों के साथ 16 में से 14 नगर निगमों में महापौर पद पर कब्जा किया है। वहीं पहली बार निकाय चुनाव में उतरी बसपा ने मेरठ और अलीगढ में अपना कब्ज़ा जमाया है। बसपा अपने पार्टी के बल बूतें पर दो सीटों पर काबिज हुई है।