Wed. Nov 27th, 2024
    योगी आदित्यनाथ

    बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने उड़ीसा पहुंचे। वहां उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश को केंद्र में भाजपा और राज्य में भी भाजपा होने से योजनाओं का ज्यादा लाभ मिलता है, ठीक उसी तरह उड़ीसा में भी होना चाहिए।

    सीएम ने कहा कि, “उड़ीसा में भी यूपी की तरह भाजपा शासन होना चाहिए। इससे राज्य को दोहरी मदद और लाभ मिलेगा। 19 साल में नवीन पटनायक ने गरीबों को महज 17 लाख घर दिए हैं जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने दो साल के अंदर ही ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत गरीबों को 20 लाख घर मुहैया कराए हैं।”

    https://www.facebook.com/MYogiAdityanath/videos/407093686731045/?__xts__%5B0%5D=68.ARCRC6YNUEOtbtNqP-rw528guVMVAzdjY42QQx0cpiMvGqPcqWlGl00R83mXGvUnMGP1kl4ahUyIu37-sv3NjKcAX24hlutn_q43-2jVUj9oScN-q5RJfIUnt3knl-vF-D7dZ_3lQ-vdzfq08Laim1napScDryRDaua7MEF1HPF-6yH8R8Br4p5BWsLkmOvXHouGF2Uk6eeXBUH-5fisHE4WMggu0YVlM2hjOcCi4DhVDG0ziNQ1VlBNbj2i-rPkNeUHdLf7W08SvrMwVf-h-EMCwtR7WaDfIayUIweMsnC1MC3F1iWiuGRcmDmF3igUFg3uxEnQMFC2-PkJw2nl_mwVnDEvq8-ihO8&__tn__=-R

    उन्होंने राज्य के सीएम की आलोचना करते हुए कहा कि, ‘उड़ीसा सरकार द्वारा शुरु की गई 1kg राइस स्कीम में केंद्र 31 मेंं 29 रुपया दे रहा है और योजना शुरु करने का नाम राज्य सरकार लूट रही है।’

    पुलवामा हमले को लेकर उन्होंने कहा कि, आतंकवाद के खिलाफ किसी एक व्यक्ति या पार्टी को नहीं बल्कि पूरे देश को एकजुट होकर लड़ना होगा। आतंकवाद पूरे देश की समस्या है इसलिए हर नागरिक को इसके खिलाफ पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ना चाहिए। सरकार व सेना के डर से पाकिस्तान ने बार्डर से अपने सैनिक वापस बुला लिए हैं।

    आगे उन्होंने कहा कि, देश में अगर कोई ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो जनता की भावनाओं का सम्मान करती है तो वह भाजपा है। लोग इसका जीवंत उदाहरण कुंभ जाकर देख सकते हैं, जिसे भाजपा सरकार ने आयोजित किया है। यहां तकरीबन 21 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं।

    https://www.facebook.com/MYogiAdityanath/videos/2210234015957021/?__xts__%5B0%5D=68.ARAWpTYwmE_BvaJX_1ojG5KASf2lrdsYhmBeI1Gz1OdDSHOAWUh8oQ2K-7V_DR1fK50WCZV_t6o7zU1qbk6MrTYiEjlSSWgUJ-PDAr6vwK8-UKsgp1y0ypHSLS3QTZ8uwL_WnYVkBQpJuJVKhMVkRtRihe76YKzQXp6sLPSEdLAgSar7soxlOj7Dv2S8o-fO9lT6BY2ywBUnE-gvba1R3Humq_9pE_ScVj4s8EeoSHUmNbg6VaUr85Jk-i9YI-bADNeeA6q_EYjzHQOfM_lQNmhxIVlczcaghA1LEITrvap8cwPLeDhQwZ_VB4ZslplXXI-NfrTOf-ts8v0iH0bU9Mw3hAKhwl4zlCA6WQ&__tn__=-R

    2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 10 सीटें जीती थी। वहींं पंचायत चुनाव में कांग्रेस को तीसरे नंबर पर करके दूसरे नबंर पर आई थी। 2014 आम चुनाव में भाजपा के हिस्से में उड़ीसा से केवल 1 सीट आई थी जबकि अन्य 18 पर बीजेडी का डंका बजा था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *