Thu. Dec 19th, 2024
    donald trump.jpg

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि “यह अच्छा नहीं है कि ईरान न्यूनतम संवर्धन यूरेनियम की मात्रा का उल्लंघन कर रहा है।” हाल ही ने ईरान ने ऐलान किया कि वह यूरेनियम के भण्डार में विस्तार के लिए उत्पादन की मात्रा में वृद्धि कर रहे है।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि “ईरान अमेरिका के साथ हुई 150 अरब डॉलर की परमाणु संधि का उल्लंघन कर रहा है। मेरे राष्ट्रपति बनने से पूर्व, जिन्होंने कुछ कीमत नहीं चुकाई है और आज वे अपने संवर्धन की मात्रा को बढाकर उल्लंघन कर रहे हैं। यह अच्छा नहीं है।”

    व्हाइट हॉउस ने सोमवार कोई कहा था कि “वह ईरान की सरकार पर अत्यधिक दबाव बनाना बरक़रार रखेंगे, जब तक वह अपने शत्रुतापूर्व व्यवहार और परमाणु मंसूबो को खत्म नहीं कर देते हैं। ईरान के शासन पर अत्यधिक दबाव बनाया रखा जायेगा जब तक उसके नेता अपनी कार्रवाई के तरीके में परिवर्तन नहीं कर लेते।”

    ईरान ने कहा कि उन्होंने कभी भी परमाणु संधि का उल्लंघन नहीं किया था। सूत्रों के हवाले से सोमवार को ईरानी न्यूज़ एजेंसी ने रिपोर्ट प्रकाशित की कि ईरान ने यूरेनियम के उत्पादन में इजाफा किया है जो साल 2015 की संधि के तहत तय थी।

    ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने कहा कि “उनके मुल्क ने संधि का उल्लंघन नहीं किया है लेकिन सभी फैसलों को ले लिया गया है। अमेरिका ने बीते वर्ष परमाणु संधि से अपना नाता तोड़ दिया है और इस वर्ष मई में ईरान ने संधि के कुछ नियमों को तोड़ने का ऐलान किया था।

    इस संधि का मकसद ईरान को भविष्य में हथियारों को विकसित करने से रोकना था। इसके बदले में अमेरिका ने ईरान पर लागू प्रतिबंधों को हटा दिया था ताकि बिगड़ती अर्थव्यवस्था को संभाला जा सके। ओबामा प्रशासन के कार्यकाल में यह समझौते एक कूटनीतिक जीत माना गया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *