Fri. Nov 22nd, 2024
    नरेंद्र मोदी

    ईरान और यूरोपीय संघ के नेताओं ने भी साल 2019 के संसदीय चुनावो में जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई सन्देश दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि “इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने लोकसभा चुनावो में नरेंद्र मोदी की जीत की सराहना की है और भारत व ईरान के बीच मित्रता को गहरा करने पर भरोसेमंद प्रतिक्रिया व्यक्त की है।”

    प्रवक्ता ने इससे पूर्व कहा कि “यूरोपीय संघ के अध्यक्ष जीन क्लॉउड़े जंकर और यूरोपी परिषद् के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने प्रधानमंत्री को शुभकानाएं दी है। भारत-यूरोप के बीच जारी रखने की उम्मीद व्यक्त की है।” समस्त देशों से भाजपा के नेता को बधाई सन्देश मिल रहे हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सियासी दल भाजपा को 303 सीटों के साथ सरकार का गठन करने के लिए पूर्ण बहुमत मिला है और अब वह लगातार दूसरी दफा देश के दुसरे सर्वोंच्च पद पर आसीन होंगे। ख़बरों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

    जंकर और टस्क ने मोदी के लिए एक संयुक्त पत्र में कहा है, “यूरोपीय संघ की तरफ से हम इस साल के आम चुनाव में आपकी जीत और भारतीय जनता द्वारा आपको दिए गए जनादेश के लिए बधाई देना चाहेंगे।”

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कनाडा और भारत के बीच द्विपक्षीय सम्बन्धो को रेखांकित किया और कहा कि “नरेंद्र मोदी के साथ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग से कार्य करना जारी रखेंगे इसमें नवीनीकरण, जलवायु  परिवर्तन, व्यापार और निवेश शामिल है।”

    अबू दाभी के प्रिंस ने गुरुवार रात को मोदी को फोन कर उन्हें बधाई दी। शेख मोहम्मद बिन जायद ने सहयोग बढ़ाने और संयुक्त अरब अमीरात-भारत के संबंधों को आगे बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने भारत सरकार और लोगों के आगे बढ़ने और समृद्धि की भी कामना की।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *