ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने न्यूजीलैंड के मस्जिद पर हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए पश्चिमी देशों को इसका जिम्मेदार ठहराया था। न्यूज़ीलैंड के मस्जिद में आतंकी हमलावरों द्वारा भीषण गोलीबारी हुई थी जिसनमे 49 लोगों की मौत की खबर आयी है।
ईरान की सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा कि “मस्जिद पर हुआ आतंकी हमला दर्शाता है कि कुछ पश्चिमी देश इस्लामोफोबिया यानी इस्लाम से नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं। इसका हम सभी को एकजुट होकर मुकाबला करने की जरुरत है।”
तुर्की के अधिकारी ने बताया कि “आतंकी हमलावर कई बार ऑस्ट्रेलिया से तुर्की आया था और लम्बे वक्त तक यहां ठहरा था। हमें लगता है कि आरोपी एशिया, यूरोप और अफ्रीका भी गया था। हम आरोपी की गतिविधियों और देश में उसके संपर्क के बाबत जांच कर रहे हैं।”
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के क्रिस्टचर्च में हुए आतंकी हमले की निंदा की और इसका जिम्मेदार इस्लामोफोबिया यानी इस्लाम से नफरत को ठहराया। इस आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत हो चुकी है।न्यूज़ीलैंड में हुए हमले पर अफ़सोस व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि “हैरान हूँ और न्यूज़ीलैंड के मस्जिद में हमले की कड़ी निंदा करता हूँ।”
शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के क्रिस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले में अभी 49 लोगों की मौत की खबर आयी है। पुलिस ने चार लोगों को गिसफ्तार किया है और उसमें से एक पर हत्या का मामला भी दर्ज किया है।
एक मस्जिद पर 41 लोगों की मृत्यु की खबर आई है, जबकि दूसरे पर सात लोगो की हत्या हुई है। न्यूज़ीलैंड के पुलिस कमिशनर ने इस हमले को पूर्व नियोजित योजना करार दी थी। हत्या का आरोपी व्यक्ति पर 20 साल की उम्र का है और उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा।