अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि “वह अपने दुश्मन ईरान के साथ जंग नहीं चाहते हैं। उन्होंने इस सम्भावना से पूरी तरह इंकार न करते हुए आगाह किया कि अगर संघर्ष हुआ तो इसका परिणाम “विनाश” होगा।”
डोनाल्ड ट्रम्प ने एनबीसी न्यूज़ को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि “मैं जंग की तरफ नहीं देख रहा हूँ लेकिन अगर हुई तो कभी न देखी गयी विनाशकारी होगी हालाँकि मैं ऐसा करने की नहीं सोच रहा हूँ।” गुरूवार को एक ईरान की सतह से हवा की मिसाइल ने अमेरिका ने निगरानी ड्रोन को मार गिराया था।
तेहरान ने कहा कि “यह ड्रोन उनके हवाई क्षेत्र में प्रवेश की कोशिश कर रहा था और वांशिगटन के मुताबिक यह अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में मौजूद था। इस वारदात ने लम्बे समय से दोनों दुश्मनो के बीच सीधे सैन्य संघर्ष के भय को काफी हद तक बढ़ा दिया था।”
तेल की कीमतों में एक फीसदी का उछाल आया था जबकि शुक्रवार को 65 डॉलर प्रति बैरल था। डोनाल्ड ट्रम्प ने मई में ईरान पर प्रतिबंधों को और मज़बूत कर दिया था। साल 2015 में हुई परमाणु संधि से डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका को बाहर निकाल लिया था।
इस संधि के तहत तेहरान को परमाणु बम का उत्पादन करने से रोकने के लिए प्रतिबंधों से रियायत दी गयी थी। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुरुआत में ईरान पर मिसाइल और रडार से हमले को मंज़ूरी दे दी थी। इस निर्णय को अमेरिका के राष्ट्रपति के आला सरक्षा अधिकारीयों और कांग्रेस के नेताओं के बीच गहन चर्चा के लिए लिया गया था।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि “मैं किसी जल्दबाज़ी में नहीं हूँ। हमारी सेना पुनर्निर्मित, नयी और तैयार है और यह विश्व की सबसे बेहतरीन सेना है। प्रतिबन्ध उन्हें काट रहे हैं और बीती रात मजीद लगा दिए गए हैं। ईरान के पास कभी परमाणु हथियार नहीं हो सकते हैं, न ही अमेरिका और न विश्व के खिलाफ कुछ कर सकता है।”