अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि ईरान के सम्बन्ध में अमेरिका पूरी तरह तैयार हैं। कई तेल टैंकरों पर हमले से तनाव काफी बढ़ गए हैं और तेहरान ने भी यूरेनियम सम्वर्द्धन को बढ़ाने का ऐलान किया है। ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा कि हम ईरान के लिए पूरी तरह तैयार है। देखते हैं क्या होता है।”
सोमवार को अमेरिका ने ऐलान किया कि वह मध्यपूर्व में एक हज़ार से अधिक सैनिको की तैनाती करेगा। यह कदम ईरान के खतरे से चिंतित होने पर लिया गया है। अमेरिकी अधिकारीयों ने ईरान पर बीते हफ्ते हुए हमले का आरोप लगाया था। इसके आलावा यूएई के तट पर भी चार तेल टैंकरों पर हमला किया था। ईरान ने इस हमले में शामिल होने के आरोपों को ख़ारिज किया था।
ट्रम्प ने कहा कि “अगर आप देखे कि उन्होंने क्या किया है और मैं सिर्फ बीते हफ्ते के बारे में बातचीत करेंगे। मैं सालो के लम्बे वक्त के बारे में बात कर रहा है। वे आतंक का राष्ट्र हैं।” ईरान ने सोमवार ने कहा कि “वह जल्द ही साल 2015 के परमाणु संधि से आंशिक रूप से नाता तोड़ देंगे और यूरेनियम का उत्पादन करेंगे।”
डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते वर्ष ईरान के साथ साल 2015 में हुई संधि को तोड़ दिया था। मंगलवार को टाइम मैगज़ीन में प्रकाशित इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा कि “वह ईरान को परमाणु बम हासिल करने से रोकने के लिए सैन्य कार्रवाई करने के लिए तैयार है। लेकिन वह खाड़ी में तेल सप्लाई के संरक्षण के लिए बल का इस्तेमाल करेंगे।”