ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि “खाड़ी क्षेत्र में तनावों को खत्म करने का तेहरान स्वागत करता है। बीते हफ्ते से अमेरिका के साथ सम्बन्ध बिगड़ते जा रहे हैं।” आईएसएनए न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, अब्बास मौसवी ने कहा कि “हम क्षेत्र में तनावों को ख़त्म करने का स्वागत करते हैं। हम तनावों में इजाफा नहीं करना चाहते हैं।”
मौसवी का बयान तब आया जब तेहरान और वांशिगटन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। हाल ही में ईरान ने अमेरिका के निगरानी ड्रोन को मार गिराया था। इसके बाद ट्रम्प ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले के आदेश दिए थे लेकिन इस हमले से 150 ईरानी नागरिकों की मौत की बात सुनकर डोनाल्ड ट्रम्प ने अभियान को रोक दिया था।
डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के साथ 2015 में हुई परमाणु संधि को तोड़ दिया था और सभी प्रतिबंधों को ईरान पर थोप दिया था। इसके बाद क्षेत्र के सम्बन्ध काफी तल्ख होते जा रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि “वह ईरान के साथ जंग नहीं चाहते है और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के एक समझौते को करने के लिए तैयार है। यह तनाव को कम करने के लिए एक सकारात्मक कदम है।”
ईरान के नौसेना के कमांडर ने सोमवार को अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने को अमेरिका को एक दृढ़ प्रतिक्रिया करार दिया था और चेताया कि यह दोबारा दोहराया जा सकता है।
तसनीम न्यूज़ एजेंसी ने के हवाले से नौसेना के कमांडर रियर एडमिरल होसैन ख़ानज़दी ने कहा कि “सभी ने मानवरहित ड्रोन को गिरते हुए देखा है। मैं आपको सुनिश्चित कर सकता हूँ कि इस दृढ़ प्रतिक्रिया को दोहराया जा सकता है।”