ईरान रेवोशनलरी गार्ड के उपसेनाध्यक्ष ब्रिगेडियर जनरल हुसैन सलामी ने एक न्यूज़ साइट के माध्यम से इजराइल के प्रधानमंत्री को धमकी देते हुए कहा कि अभी ‘समुन्द्र में गोता लगाने का प्रयास कर लो’ क्योंकि कुछ समय बाद वह अपने देश का परित्याग करने को मज़बूर हो जायेंगे।
उन्होंने कहा मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि अभी उन्हें समुद्र में गोता लगाने दे क्योंकि जल्द ही उनके समक्ष समुद्र में कूदने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा।
एक रैली को सम्बोधित करते हुए जनरल ने कहा कि इजराइल को तबाह करने के लिए लेबनान का हज़्ज़बुल्लाह समूह ही काफी है। उन्होंने कहा इजराइल हमें धमकाने के लायक नहीं हैं उसे हमारा सहयोगी हिज़्बुल्लाह ही तबाह कर देगा।
ब्रिगेडियर जनरल हुसैन सलामी के अधिकारियों ने कई दफा इजराइल को नक़्शे में से हटा देने धमकी दी है। हालांकि सरकार के वरिष्ठ नेता अयातोल्लाह अली ने साल 2015 में कहा था कि खुदा का शुक्र है कि पिछले 25 वर्षों से यहूदियों के इस क्षेत्र में कब्ज़ा ज़माने के बाद भी यह यहां कोई बुरी घटना घटित नहीं हुई।
सीरिया में ईरानी तोपों और हथियारों की मौजूदगी के कारण इजराइल और ईरान के मध्य कई बार युद्ध की परिस्थितियां उत्पन्न हुई है। हाल ही में सितम्बर में हुई संयुक्त राष्ट्र की सभा में बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर आरोप लगाए थे कि वह परमाणु हथियारों का निर्माण कर रहा है।
बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को धमकी देते हुए कहा था कि हमारी तबाही के लिए परमाणु हथियार का निर्माण करने वालों को हम कभी नहीं छोड़ेंगे, न आज न 10 साल बाद उन्हें बख्शेंगे।