वॉशिंगटन, 18 जून (आईएएनएस)| अमेरिका (America) की सरकार ईरान (Iran) के साथ मौजूदा तनाव के बीच मध्य पूर्व में लगभग 1,000 अतिरिक्त सैनिक तैनात करेगी। अमेरिका के कार्यकारी रक्षा सचिव पैट्रिक शैनहान ने इसकी घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शैनहान ने सोमवार को दिए एक बयान में कहा, “मैंने मध्य पूर्व में वायु, जल और जमीनी खतरों से निपटने के लिए रक्षात्मक उद्देश्य से लगभग 1,000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने की अनुमति दे दी है।”
पेंटागन के कार्यकारी प्रमुख ने कहा कि यह तैनाती अमेरिका सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के आग्रह और व्हाइट हाउस से चर्चा के बाद जॉइन्ट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन की सलाह पर की गई है।
शैनहान ने कहा कि यह निर्णय ईरान के शत्रुतापूर्ण व्यवहार के कारण लिया गया है। ईरान से क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों और हितों को खतरा है।
अमेरिका ने यह कदम 13 जून को ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर हमले होने बाद लिया है। अमेरिकी प्रशासन ने हमलों के लिए ईरान पर आरोप लगाया था जिसे उसने खारिज कर दिया।