ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को कहा कि “अमेरिका की युद्धोतेजना नाकाम होगी और चेतावनी दी कि अमेरिका के प्रतिबंधों के जवाब में ईरान अपनी परमाणु प्रतिबद्धता से और पीछे हटने के लिए तैयार है।” ईरान ने रूहानी औरे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुलाकात की संभावनाओं को भी ख़ारिज कर दिया है।
रूहानी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि “अमेरिकियों को समझना चाहिए कि युद्धोतेजना और युद्ध की इच्छा दोनों ही उनके हक़ में नहीं होगी, इसे त्यागना चाहिए। दुश्मन हम पर अत्यधिक दबाव बना रहा है। हमारी प्रतिक्रिया इसका विरोध और संघर्ष है।”
ईरान और अमेरिका के बीच बीते वर्ष मई से तनाव बढ़ा हुआ है जब डोनाल्ड ट्रम्प ने एकतरफा तरीके से साल 2015 की परमाणु संधि से अमेरिका को बाहर निकाल लिया था और तेहरान पर आर्थिक प्रतिबंधों को थोप दिया था। अमेरिका के परमाणु संधि से नाता तोड़ने के जवाब में ईरान ने परमाणु प्रतिबद्धताओं को कम करना शुरू कर दिया और अपने परमाणु कार्यक्रम पर वापस आ गया।
रूहानी ने बुधवार को बयान में कहा कि “ईरान परमाणु संधि का अनुपालन करने को तैयार है जब अमेरिका भी ऐसा ही कर तो। हमने कई बार कहा है कि हमारी नीति शांतिपूर्ण परमाणु तकनीक की है और परमाणु संधि पर हनर दृष्टिकोण प्रतिबद्धता है।”
उन्होंने कहा कि “हमने तीसरा कदम उठा लिया है। अगर भविष्य में यह जरुरी और महत्वपूर्ण हुआ तो हम और भी कदम उठाएंगे।” ईरान ने शनिवार को कहा कि “वह परमाणु संवर्धन के दर को अधिकतम तीव्रता से बढ़ाएंगे और यह परमाणु संधि से वापसी का तीसरा कदम होगा।”