नागपुर में खेले जा ईरानी कप के पहले दिन हनुमा विहारी ने 114 तो वही मयंक अग्रवाल ने 95 रन की पारी खेलकर शेष भारत की टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पहले दिन के अंत तक शेष भारत की टीम 330 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। शेष भारत की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गुणवत्ता गेंदबाजी अतिक्रमण वाली टीम के सामने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
रजनीश गुरबानी ने विदर्भ की टीम को पहली सफलता जल्द ही दिलवा दी जब उन्होने मैच के 9वें ओवर में ही ओपनर अनमोलप्रीत सिंह को पवैलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, अग्रवाल और विहारी जो दोनो ही एक महान टेस्ट क्रिकेटर है, उन्होने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की और टीम को एक मजबूत स्थिति में लेकर आए।
लेकिन जैसे ही लग रहा था कि शेष भारत की टीम घर की टीम से मैच को दूर ले जा रही है, तो ऐसे में यश ठाकुर ने 95 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल को चलता कर दिया। पहले दिन के खेल में यह बहुत बड़ा विकेट था। अग्रवाल ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया था। और उन्होने अपने बल्लेबाजी से वहा सबको प्रभावित किया और मेलबर्न में खेले गए मैच में उन्होने 76 और 42 तो वही सिडनी में 77 रन की पारी खेली।
उसके बाद वह अपनी घेरलू टीम कर्नाटक से रणजी ट्रॉफी मैच खेलने मैदान में उतरे थे। और सौराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होने 2 और 46 रन की पारी खेली थी।
A calm and composed century for @Hanumavihari against Vidarbha. Rest of India are now 283/7 on Day 1 of the #IraniCup #ROIvsVID
Follow the game here —> https://t.co/nzIFXjuHhN pic.twitter.com/RI3Bghn7fs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 12, 2019