Sat. Jan 11th, 2025
    ईपीएफओ ने किए कुछ बदलाव

    आज की तारीख में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पांच करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। यदि आप नौकरी पेशा या फिर सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, ऐसे में यह अधिकार बनता है कि आप ईपीएफओ से जुड़ी बदलावों की जानकारी समय-समय पर प्राप्त करते रहें।

    ईपीएफओ ने हाल के दिनों में संगठन से जड़े कुछ सकारात्मक बदलाव किए हैं, जैसे उमंग ऐप के जरिए घर बैठे ईपीएफओ से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करना, ईटीएफ लाभ, आॅनलाइन विवरण सुधार और एनपीसीआई के जरिए एक ही दिन में पीएफ पैसे का ​भुगतान करना आदि। यही नहीं विदेशों मेेें काम कर रहे भारतीय कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ की ओर से आॅनलाइन सेवा की शुरूआत की गई है।

    आइए हम ईपीएफओ के इन नए बदलावों की जानकारी हासिल करते हैं…

    उमंग ऐप

    आप को बता दें कि सरकार की ओर से अभी हाल में ही लांच की गई उमंग ऐप ईपीएफओ सेवाओं के लिए एकमात्र आधिकारिक ऐप है। इस ऐप के जरिए आप ईपीएफओ सहित विभिन्न सरकारी संगठनों से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। दरअसल ईपीएफ हर साल पीएफ निकासी से जुड़े एक करोड़ से अधिक ​क्लेम प्राप्त करता है।

    उमंग ऐप ईपीएफओ

    इनमें से अधिकांश शिकायतों का हल इस ऐप के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। आज के इस व्यस्त जीवन में हर जानकारी कार्यालय जाकर प्राप्त करना इतना आसान नहीं रहा, ऐसे में इस उमंग एप के जरिए सेवानिवृत्त कर्मचारी भी पेंशन से जुड़ी हर नई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

    ईटीएफ

    ईटीएफ

    गौरतलब है कि ईपीएफओ ने 23 नवंबर को ईपीएफओ ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) यूनिट्स को भविष्य निधि (पीएफ) खातों में डालने के प्रस्ताव की अनुमति दे दी है। ऐसे में अब अगले साल मार्च के अंत तक अपने पीएफ खातों में ईटीएफ यूनिट्स देख सकेंगे। ईपीएफओ उस परिस्थिति में ईटीएफ इकाइयों को रद्द कर देगा जब सदस्य आहरण (निकासी) के लिए आवेदन करेंगे। ईपीएफओ ने अगस्त 2015 में ईटीएफ में अपने फंड का निवेश करना शुरू कर दिया था।

    आनलाइन विवरण सुधार

    आॅनलाइन विवरण सुधार

    ईपीएफओ ने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, यानि अब सब्सक्राबर्स अपने नाम, जन्मतिथि और अन्य विवरणों में सुधार के लिए आॅनलाइन अनुरोध भेज सकते हैं। यदि ईपीएफओ ग्राहक नाम और जन्म तिथि जैसे विवरणों को सही करना चाहता है, तो कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को विवरण सुधार के लिए ईपीएफओ शाखा में एक संयुक्त अनुरोध जमा करना होगा।

    ईपीएफओ का वैश्विक विस्तार

    ईपीएफओ ने विदेशों में काम कर रहे भारतीयों को भी कवर का फैसला लिया है। हाल में ही राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक सेमिनार में बोलते हुए, भविष्य निधि आयुक्त (सीपीएफसी) वी.पी, जॉय ने कहा था कि विदेशों में काम कर रहे भारतीय कर्मचारियों के लिए भी एक ऑनलाइन सुविधा कार्यान्वित की गई है। यह योजना विदेशों में काम रहे भारतीय कामगारों को समाजिक सुरक्षा योजनाओं में दोहरा योगदान वहन करने से भी बचाती है। ईपीएफओ ने इसके लिए 18 देशों के साथ अनुबंध किया है।

    एनपीसीआई

    भारतीय राष्‍ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई)

    ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड ने भुगतान के लिए एनसीपी प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। अब उपभोक्ता एनपीसीआई के जरिए अपने पीएफ का पैसा एक ही दिन में निकाल सकते हैं। दरअसल यह फैसला केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय बोर्ड की 219वीं बैठक में लिया गया।