Mon. Dec 23rd, 2024
    मीसा भारती

    लालू की बेटी मीसा भारती के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। ईडी ने मीसा भारती के दिल्ली स्थित फार्महाउस को अटैच कर दिया है। यह कारवाई कालेधन को सफ़ेद करने के मामले में हुई है।

    लालूप्रसाद की बड़ी बेटी और राजयसभा सांसद मीसा भारती को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एक और झटका दिया है। ईडी ने कार्यवाई करते हुए मीसा का दिल्ली स्थित फार्महाउस अटैच कर दिया है। मीसा और उनके पति का फार्महाउस दिल्ली के बिजनवास में है। मनी लॉन्ड्रिंग के केस के तहत इसे सील किया गया है।

    फार्म हाउस मिशेल कंपनी के नाम से खरीदा था, साल 2008-09 में शैल कंपनियों के जरिये पैसा आया था। 1 करोड़ 20 लाख रूपये में शैल कंपनियों के जरिये आया था। ईडी ने इस मामले में मीसा और उसके पति शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था, हालाँकि कोर्ट ने उसे जमानत पर छोड़ दिया है।

    विशेष न्यायाधीश नरेंद्र कुमार मल्होत्रा ने सीए राजेश अग्रवाल को दो लाख के निजी मुचकले पर जमानत दी और कहा उन्हें हिरासत में रखने से कोई फायदा नहीं है। अग्रवाल ने राहत की मांग करते हुए कहा कि में अभी न्यायिक हिरासत में हु, तब तक हिरासत में लेकर पूछताछ नहीं की जाए।

    सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक नीतीश राणा ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि जाँच अभी बाकी है। और अभी आरोपी को जमानत पर रिहा करने का यह सही समय नहीं है, अगर जमानत मंज़ूर होती है तो आरोपी सबूतों से छेड़छाड़ कर सकता है।

    ईडी ने फरवरी 2017 में धन शोधन रोकथाम के कानून के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी। जिसमे ईडी ने सीए राजेश अग्रवाल , व्यवसायी भाइयो सुरेंद्र जैन और वीरेंदर जैन और अन्य कम्पनियो सहित 35 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

    मीसा भारती पर काले धन को सफेद करने के आरोप लगे हैं। कुछ दिन पहले ही दिल्ली में उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।