Thu. Dec 26th, 2024

    मेड्रिड, 14 जून (आईएएनएस)| स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड (Real Madrid) ने बेल्जियम के स्टार फारवर्ड ईडन हैजार्ड (Eden Hazard) को आधिकारिक तौर पर अपने खिलाड़ी के रूप में पेश किया।

    समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, चेल्सी से स्पेनिश क्लब में शामिल हुए हैजार्ड को गरुवार को सैंटियागो बर्नबेयू के वीआईपी बॉक्स में रियल के खिलाड़ी के रूप में पेश किया गया।

    इससे पहले, हैजार्ड का मेडिकल भी हुआ,जो सफल रहा।

    वर्ष 2000 में रियल का अध्यक्ष बनने के बाद से फ्लोरेंटीनो पेरेज कई करिश्माई खिलाड़ी को टीम में शामिल कर चुके हैं जिसमें जिनेदिन जीदान, रोनाल्डो, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लुईस फीगो, डेविड बैकहम, फेबियो कानावारो समेत कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।

    हैजार्ड को देखने के लिए स्टेडियम में भारी मात्रा में दर्शक पहुंचे। क्रिस्टियानो और रिकाडरे काका को दखने के लिए भी एक समय इतने ही लोग सैंटियागो बर्नबेयू में हाजिर हुए थे।

    इस सीजन हैजार्ड रियल में शामिल होने वाले चौथे सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। सात जून को रियल ने हैजार्ड को चेल्सी से 10 करोड़ यूरो में खरीदने की घोषणा की थी।

    चेल्सी के लिए 352 मैचों में हैजार्ड ने कुल 110 गोल दागे। वे टीम के साथ अपने आखिरी सीजन में यूरोपा लीग भी जीते।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *