नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त ने कहा है कि ‘व्यापार सुगमता’ (ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस) के मामले में भारत अगले 3 सालों में विश्व के टॉप 25 देशों में अपनी जगह पुख्ता कर लेगा।
इसी के साथ कान्त ने कहा है कि देश ने 23 स्थानों की छलांग लगाते हुए 77वें स्थान पर कब्ज़ा किया है। वहीं अब देश अगले साल तक टॉप 50 देशों में अपनी जगह पक्की कर लेगा।
अमिताभ कान्त ने दिल्ली के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि “देश अपनी रैंकिंग में सुधार के मामले में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। विश्व के किसी भी देश ने महज 3 सालों में ही 65 स्थानों की छलांग नहीं लगाई होगी।”
कान्त ने कहा है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश 5 सालों के भीतर ही टॉप 50 देशों में अपनी जगह बनाए। इस लिए यह भी जरूरी है कि अगले 3 सालों में देश इस श्रेणी में टॉप 25 में अपना स्थान पक्का करे।”
मालूम हो कि देश को विश्व बैंक ने ‘व्यापार सुगमता’ (इज फॉर डूइंग बिजनेस) श्रेणी में पिछले वर्ष 190 देशों की सूची में 100वें स्थान पर रखा था।
इसी के साथ अब केंद्र सरकार भी अगले साल होने वाले आम चुनाव में विश्व बैंक द्वारा जारी इस रैंकिंग को अपने पक्ष में भुनाने की पुरजोर कोशिश करेगी।