देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले कुछ हफ्तों से चल रही गिरावट का दौर अभी जारी है। वैश्विक बाज़ार में कच्चे तेल के कम होते दामों के चलते ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने भी देश के भीतर भी ईंधन के दामों को कम करने का फैसला किया है।
इसी के चलते राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 21 पैसे कम हुए हैं, जबकि डीजल के दामों में 18 पैसे की कमी की गयी है। आज दिल्ली में पेट्रोल 78.21 रुपये प्रति लीटर व डीजल 72.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
मुंबई में पेट्रोल के दामों में 20 पैसे व डीजल के दामों में 19 पैसे की गिरावट के साथ ही वहाँ अब पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमशः 83.72 रुपये प्रति लीटर व 76.38 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल आज 80.13 रुपये प्रति लीटर व डीजल 74.75 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
मालूम हो कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में 14 सेंट की कमी दर्ज़ की गयी है, जिसके बाद कच्चे तेल के दाम अब गिरकर 71.93 डॉलर प्रति बैरल पर हैं।