इस शुक्रवार यानी 1 सितम्बर, 2017 को दो बेहतरीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। जहाँ इनमें से एक फिल्म बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन की है, वही दूसरी फिल्म अभी हाल ही में बरेली की बर्फी में नज़र आये आयुष्मान खुराना की है। दोनों ही फिल्मों की कहानी एक दूसरे से काफी अलग है।
अजय देवगन की बादशाहो की कहानी आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह 6 बदमाशों की कहानी है, जो सोने से लदा हुआ ट्रक लूट लेते है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में दर्शकों को नजर आएंगे। यह फिल्म सच्ची घटना से प्रभावित नहीं है, पर 6 लोगों का रोमांचिक सफर दर्शाती है, जिनपर करोड़ो का सोना चोरी करने का इलज़ाम है। इस फिल्म का पहले टीज़र , ट्रेलर और गाने दर्शकों ने खूब सराहे है।
इस फिल्म में कुछ आपत्ति जनक दृश्य होने के उपरान्त भी इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है। इस फिल्म को सेंसर ने यु/ऐ सर्टिफिकेट प्रदान किया है। ट्रेड अनलिस्ट्स के अनुसार अजय देवगन की यह फिल्म अपनी ओपनिंग पर 10 से 11 करोड़ बटोरने में कामयाब रहेगी।
इसके अतिरिक्त, अजय देवगन ‘गोलमाल अगेन, ‘सिंघम-3’ ‘सन्स ऑफ़ सरदार’, ‘तानाजी’ में भी नज़र आएंगे। वही शेर सिंह राणा पर एक जीवनी में भी अजय देवगन नज़र आ सकते है। अजय देवगन के फैंस के लिए यह एक लाटरी टिकट की जैसा है। अजय बड़े परदे पर अब जल्दी जल्दी आते रहेंगे।
वही, शुभ मंगल सावधान में ‘दम लगा के हईशा’ के बाद आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी, दर्शकों को 2 साल बाद फिर देखने को जल्द मिलेगी। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह एक हास्य रोमांटिक फिल्म है।यह वैसे तो एक साधारण प्रेम कथा है । पर, फिल्म में आयुष्मान खुराना एक अंदरूनी बिमारी से ग्रसित होते है जिसके कारण यह प्रेम कथा एक अलग ही मोड़ पर आ जाती है। फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे यह जोड़ा तमाम मुश्किलों के बाद शादी के मुकाम तक पहुँचता है।यह फिल्म आरएस प्रसन्ना की तमिल कॉमेडी फिल्म ‘कल्याना समयल साधम’ का हिंदी संस्करण है। ‘शुभ मंगल सावधान’ आनंद एल राय और इरोस ने साथ में प्रोडूस की है। ट्रेड अनलिस्ट्स के हिसाब से फिल्म अपनी ओपनिंग में 2 से 3 करोड़ का कारोबार कर लेगी।
उम्मीद करते है, यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छा जाये और दर्शकों के मन को बाह जाये।
बॉलीवुड और अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहिये, hindi.theindianwire.com