Mon. May 6th, 2024
islamic state

अमेरिका (America) के आला जनरल ने कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) की इस्लामिक स्टेट (Islamic State) एक संजीदा खतरा है और आईएस के आतंकवादी अमेरिका पर हमला करने के महत्वकांक्षी हैं। नौसैन्य जनरल फ्रैंक मकेन्ज़िए ने कहा कि “अफगानिस्तान की आईएसआईएस अमेरिका पर हमला करने की महत्वकांक्षी है। यह हमारा स्पष्ट सन्देश है जब तक हम उन पर दबाव बनाये रखेंगे उनके लिए ऐसा करना बहुत मुश्किल होगा।”

उन्होंने कहा कि “पूर्वी अफगानिस्तान में आईएस बहुत खौफजदा है। नेस्तानबूत अभियानों ने समूह की लड़ाई की क्षमता को कम कर दिए है। अन्य कहते हैं कि वह संख्या में हज़ार है।” एसोसिएटेड प्रेस की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इसलैंस स्टेट समूचे अफगानिस्तान में अपने पैर पसार रहा है।

यह रिपोर्ट अमेरिकी और अफगानी सुरक्षा अधिकारीयों के हवाले से प्रकाशित हुई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया कि “आतंकी समूह नए लड़ाकों की भर्ती कर रहा है और अमेरिका व अन्य पश्चिमी देशों पर हमले की योजना बना रहा है।” जनरल मकेन्ज़िए अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख है और समस्त मध्य पूर्व में सैन्य अभियानों को सँभालते हैं।

सीरिया और इराक में साल 2014 के शुरूआती दौर में जिहादी चरमपंथी समूहों का उभार हुआ था और इसी दौरान अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट का कद बढ़ा था। अफगानिस्तान में आईएस खुद को खोरासन प्रान्त कहती है, यह नाम अफगानिस्तान, ईरान और मध्य एशिया के भागो पर लागू होता है।

अमेरिका की सेना अफगानिस्तान में तालिबान के साथ संघर्ष में अफ़्ग़ानिस रक्षा सेना का साथ दे रही है और इसके आलावा अमेरिकी सेना इस्लामिक समूह से अलग से जंग लड़ रही है।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *