Sun. Jan 19th, 2025
    पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी

    पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इजराइल का बिज़नेस विमान के इस्लामाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे में लैंड होने की खबरों को खारिज कर दिया है

    उन्होंने कहा कि यह बेबुनियादी और बिना जांच पड़ताल की खबर है कि पाकिस्तान और इजरायल बिज़नेस समझौते कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इजराइल के साथ कोई सम्बन्ध नहीं बना रहे हैं।

    मीडिया से मुखातिब होकर पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि फिलिस्तान की गज़ा पट्टी पर वैसे अत्याचार हो रहे हैं जो कश्मीर में हो रहा है।

    हाल ही में इजराइल के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि एक हवाईजहाज तेलअवीव से इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गया है और पाकिस्तान की सरजमीं पर लगभग 10 घंटे तक रहेगा। इस खबर को फ्लाइट रडार नामक वेबसाइट से लिया गया था।

    राष्ट्रपति के अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद नें भी इस खबर को खारिज किया है

    पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री डोक्टर शरीन मजारी ने कहा कि यह इजराइल के पत्रकार का पाकिस्तानी मीडिया का ध्यान भटकाने का पैंतरा है क्यूंकि वह नहीं चाहते कि राष्ट्रपति बेंजामिन नेतान्याहू के ओमान दौरे पर खबरे की जाए। उन्होंने कहा कि कैसे इजराइल की मीडिया ने फेक न्यूज़ से ध्यान भटकाने की चाल चली है जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा अभी महत्वपूर्ण मुद्दा है।

    शरीन मजारी ने कहा कि ओमान और इजराइल के मध्य अगर सैन्य सम्बन्ध हो गए तो पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगेगा। ओमान के पहले से ही अमेरिका के साथ पहले से ही सैन्य समझौते कायम है।

    सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मीडिया की ख़बरों को अफवाह करार दिया और कहा कि पाकिस्तान इजराइल के साथ गुपचुप तरीके से कोई बातचीत नहीं कर रहा है। सूचना मंत्री ने कहा कि न इजराइल से और न ही पीएम मोदी से हमारी कोई बातचीत चल रही है।

    पाकिस्तान इजराइल को स्वीकृत नहीं करता इसलिए दोनों राष्ट्रों के मध्य कोई कूटनीतिक सम्बन्ध नहीं है। दोनों राष्ट्रों के आलाकामन की मुलाकात साल 2005 में मुलाकात हुई थी। इस बैठक में इजराइल के विदेश मंत्री सिल्वान शालोन और पाकिस्तान के विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने मुलाकात की थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *