Thu. Jan 23rd, 2025
    इश्कबाज़ फेम सुरभि चांदना के इंस्टाग्राम पर हुए 20 लाख फोल्लोवर्स, देखिये तसवीरें

    टीवी की मशहूर अभिनेत्री सुरभि चंदना इन दिनों सातवे आसमान पर हैं और इसका कारण है उनके फैंस। इंस्टाग्राम पर उनके 20 लाख फोल्लोवर्स हो गए हैं और अभिनेत्री जमकर इस उपलब्धि का जश्न मना रही हैं। जबकि उन्होंने टीवी शो ‘इश्कबाज़’ से निकलकर इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है, वह अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रीय रहकर और अपनी तसवीरें डालकर दर्शको का मनोरंजन करती रहती हैं।

    20 लाख फोल्लोवर्स होने के बाद, अभिनेत्री ने कई तस्वीरो के साथ, अपने फैंस को धन्यवाद दिया। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, अभिनेत्री ने गुब्बारे और केक का भी सहारा लिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा-“अपार आभार फैम। इस दिन के लिए धन्यवाद। ये शानदार है। मैं अधिक विचार और राय का आदान-प्रदान करने और यहां सकारात्मक रखने की कोशिश करुँगी।”

    surbhi 2

    surbhi 3

    surbhi

    इश्कबाज़ की बाकि दोनों अभिनेत्री और सुरभि की करीबी दोस्त- मानसी श्रीवास्तव और श्रेनु पारिख ने भी सुरभि को शुभकामनाएं दी। बाकि अभिनेताओं ने भी सुरभि को इस कामयाबी के लिए बधाई दी। देखिये-

    tv actors

    सुरभि को टीवी के सुपरहिट शो ‘इश्कबाज़’ में अनिका के किरदार से बहुत लोकप्रियता मिली थी। नकुल मेहता के साथ उनकी सिज़लिंग केमिस्ट्री को दर्शको का बहुत प्यार मिला था। सुरभि शो के सभी अभिनेताओं के साथ अच्छा सम्बन्ध साझा करती हैं। वह हाल ही में, श्रेनु को उनके नए शो ‘एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न’ के लिए चीयर करती नज़र आई थी।

    सुरभि ने ‘इश्कबाज़’ छोड़ा क्योंकि वह एक माँ का किरदार नहीं निभाना चाहती थी।

    surbhi chandna 2

    surbhi on asian wedding

    सुरभि ने छोटे छोटे किरदारों के साथ टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था मगर शो ‘कुबूल है’ से लोगो ने उनपर ध्यान देना शुरू किया। शो में सुरभि ज्योति, करणवीर बोहरा और दीपक वाधवा अहम किरदार निभाते थे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *