Sat. Jun 22nd, 2024
    इशांत शर्मा

    इशांत शर्मा ने आखिरी बार जनवरी 2016 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और तब से वह भारत के 50 ओवर की योजनाओ के पक्ष से बाहर हैं। तीन साल से अधिक समय हो गया है कि लेकिन इस तेज गेंदबाज ने एकदिवसीय मैच नहीं खेला है और अब उन्हे व्यापक रूप से टेस्ट विशेषज्ञ माना जाता है।

    इशांत शर्मा का मानना है कि यह बस एक “धारणा” है कि वह केवल टेस्ट गेंदबाज है। अब वह आईपीएल के 12वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से अच्छा प्रदर्शन कर भारत की राष्ट्रीय वनडे टीम में विश्व कप के लिए चौथे तेज गेंदबाज बनना चाहते है।

    इशांत शर्मा ने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के एक खुले मीडिया सत्र के दौरान कहा, ” मैं एक सकारात्मक व्यक्ति हूं और हमेशा सोचता हूं कि मेरे साथ कुछ अच्छा होने वाला है। मेरे पास इस आईपीएल में लाभ उठाने के अवसर हैं। भारतीय टीम अभी भी अपना चौथा गेंदबाज ढूंढ रही है। उम्मीद करता हूं, विश्वकप की टीम में चौथा तेज गेंदबाज मैं ही हूं।”

    आगे उन्होने कहा, ” मुझे लगता है कि धारणा ने मुझे सीमित ओवरों के सेटअप में नही होने में एक बड़ी भूमिका निभाई है। यह कुछ ऐसा है जिसे खिलाड़ी ईमानदारी से निभा रहे हैं; लेकिन मैं स्पष्ट रूप से नहीं जानता कि ये धारणाएँ कहाँ से निकलती हैं। उन्होने हमे टैग दिये है कि वह एक टेस्ट गेंदबाज है, वह एक टी-20 गेंदबाज है, वह सफेद बॉल गेंदबाज है और कई।”

    दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने कहा है कि, ” अगर कोई तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो वह सीमित ओवर के क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन दे सकता है।”

    इशांत शर्मा ने भारत के लिए अब तक 80 वनजे मैच खेले है, जिसमें उन्होने टीम के लिए 78 विकेट चटकाए है। वही टेस्ट क्रिकेट की बात करे तो वह अब तक भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेल चुके है जिसमें उन्होने 267 विकेट चटकाए है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *