Mon. Dec 23rd, 2024
    ishant bhanushali

    मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| बाल कलाकर इशांत भानुशाली ‘विघ्नहर्ता गणेश’ के साथ फिर से एक बार पौराणिक कथाओं की दुनिया में अपनी वापसी कर रहे हैं जिसे लेकर वह काफी खुश भी हैं।

    भगवान हनुमान के किरदार को निभाने के बाद अब इशांत इस शो में शिव जी के पहले अवतार पिप्लाद के किरदार को निभाते नजर आएंगे। आने वाले इस कार्यक्रम में भगवान शिव के 19 किरदारों को छोटे पर्दे पर दिखाया जाएगा।

    इशांत ने अपने एक बयान में कहा, “मैं पिप्लाद के किरदार को निभाऊंगा, जो भगवान शिव के अवतारों में से एक हैं। मैनें हमेशा भक्तों को पीपल के पेड़ की पूजा करते हुए देखा है और ज्यादातर श्रद्धालुओं को यह नहीं पता है कि हम पीपल के पेड़ को क्यों पूजते हैं, इसके बारे में मुझे भी नहीं पता है।”

    इशांत आगे कहते हैं, “मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे यह किरदार मिला क्योंकि भगवान गणेश और शिव जी की कहानियों में न केवल मेरी रूचि है बल्कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मुझे इन कहानियों के बारे में गहराई से जानने का मौका मिलेगा और इससे सभी को पीपल के पेड़ को पूजने के पीछे छिपी हुई कहानी को समझने में भी मदद मिलेगी।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *