हैदराबाद के लोग इवांका ट्रंप की भारत यात्रा पर सरकार को जमकर निशाने पर ले रहें है। शहरवासी सरकार पर अपना गुस्सा इवांका की यात्रा के बहाने निकाल रहें हैं।
दरअसल सरकार ने इवांका की यात्रा के मद्देनजर पुरे शहर की कायापलट कर दी है। टूटे फूटे सड़को की गड्ढों को भर दिया गया है, शहर में सुरक्षा वयवस्था कड़ी कर दी गयी है, रास्तों को नए दुल्हन की भाति सजा दिया गया है। सालों से बुझे हुए ‘स्ट्रीट लाइट’ वहां दिवाली बना रहें हैं, अपराध भी अचनाक कम हो गया है, शहर के मुख्य प्रसिद्ध स्थलों को जैसे मंदिरों, इमारतों आदि को भव्य रूप से सजा दिया गया है। शासन और प्रशासन सक्रिय है।
Hyderabad (Old city) people's feel that Ivanka should visit every year so that developmental works go on in a fast track mode. @TelanganaCMO @KTRTRS @asadowaisi @GHMCOnline
— Muhammad AmaanJunaidullah/محمد اماں جنید اللہ۔ (@AmanJunaidUllah) November 27, 2017
इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी ने अपनी एड़ी चोटी का दम लगा दिया है। इवांका की यात्रा से सब खुश है। खुश भी क्यों ना हो जनता की हर मुसीबतों और परेशानियों को देख आँख बंद कर लेने वाली सरकार आज शहर की हर छोटी बड़ी बातों का ख्याल रख रहीं है। इस यात्रा के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
यात्रा को देखते हुए आम आदमी के सभी प्रमुख मार्गों को बदल दिया गया है, जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत आ रही है। सबसे ज्यादा शामत यहां गरीबों और भिखारियों को आयी है। सरकार ने सभी प्रमुख मार्गों से ठेले, खोमचे, और भिखारियों को हटवा दिया है। सोमवार को एक स्थानीय नेता ने ट्वीट किया कि ”अभी हैदराबाद में दो तरह की सड़कें हैं- एक इवांका ट्रंप रोड और दूसरा सामान्य रोड.”
सुबह की मेहनत पर शाम को रोटी खाने वाला गरीब तबके को ‘इवांका’ की यात्रा से कोई लगाव नहीं है, ना ही वो उनकी यात्रा से कोई लगाव रखना चाहते है। सालों से बसे उनके झुग्गी झोपड़ियों को सरकार ने पल भर में उजाड़ दिया है अब भारत कुछ दिनों में अमेरिका तो हो नहीं सकता लेकिन प्रशसान की शायद यह सोच है कि अमेरिका जैसा दिख तो सकता है।
@IvankaTrump @KTRTRS @TelanganaCMO Hello Ivanka, please do visit my home in hyderabad. At least then my govt. would plan to repair roads which are dead like our governance. Thanks
— Chaitu Ryali (@Chaitu_Ryali) November 16, 2017
हैदराबाद में जिस रफ़्तार से विकास हुआ है अगर उसी रफ़्तार से एक साल भी भारत का विकास हो तो निश्चय ही भारत को विश्वगुरु बनाया जा सकता है। लोगों का गुस्सा सबसे ज्यादा सोशल मीडिया में देखने को मिल रहा है। यहां लोगों के तरह तरह के व्यंग्य देखने को और पढ़ने को मिल रहें हैं।