अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी व व्हाइट हाउस की सलाहकार इवांका ट्रम्प 28-30 नवंबर के बीच में भारत के हैदराबाद में होने वाले ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन को संबोधित करेगी। उनके साथ उनके पति भी भारत आएंगे।
इवांका ट्रम्प ने अमेरिका में टेलीफ़ोनिक प्रेस मीटिंग में कहा कि वह 28 नवंबर की शाम को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उद्घाटन समारोह में शामिल होगी।
अगले दिन 29 नवंबर को महिलाओं पर आधारित एक सेशन को संबोधित करेगी। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकती है।
द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी
इवांका ट्रम्प ने कहा कि ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन भारत व अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा। साथ ही इससे नौकरियों का सृजन व आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
इसके अलावा कहा कि ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन में अमेरिका से करीब 100 उद्यमी हिस्सा लेंगे। इवांका ने कहा कि यह एक रोमांचक सम्मेलन होगा। इवांका ने शुरूआत में कहा कि मैं पीएम मोदी द्वारा मुझे भारत में आमंत्रित करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाली अधिकांश प्रतिनिधि महिलाएं है। जिनमें अफगानिस्तान, सऊदी अरब और इजराइल जैसे देशों की भी महिलाएं शामिल होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन की मेजबानी कोई दूसरा देश कर रहा है। ये देश भारत ही है।
हैदराबाद में अगले सप्ताह 50 देशों से 1500 युवा उद्यमी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन का मकसद दुनिया के उद्यमियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक मंच प्रदान करना है।
इवांका ट्रम्प का ये पहला एशिया दौरा होगा। अमेरिकी अधिकारियों ने इवांका की सुरक्षा के मद्देनजर भारत सरकार से अनुरोध किया है कि उनके कार्यक्रम के बारे में थोड़ी सी जानकारी भी जनता को न दी जाए।