पूरे इराक में बड़े पैमाने पर चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अक्टूबर के बाद से करीब 485 लोगों की मौत हुई है, जबकि 27000 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी मानवाधिकार के एक अधिकारी ने दी है। मानवाधिकार के लिए इराकी इंडिपेंडेंट हाई कमीशन के सदस्य अली अल-बैयाती ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि “अक्टूबर में प्रदर्शनों की शुरुआत से लेकर अब तक मरने वालों की संख्या 485 पहुंच गई है, जबकि इराक के सभी प्रांतों में हुए प्रदर्शनों में करीब 27,000 लोग घायल हुए हैं।”
व्यापक सुधार, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और बेहतर सार्वजनिक सुविधा और नौकरी के अधिक अवसरों की मांग को लेकर बगदाद और केंद्रीय व दक्षिणी इराक के शहरों में व्यापक प्रदर्शन का दौर जारी है।
अल-बैयाती ने कहा कि प्रदर्शनकारियों में से हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या 2,807 तक पहुंच गई है, जिनमें से 107 अभी भी हिरासत में हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों और नागरिक समाज कार्यकर्ताओं सहित 48 लोगों का अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण किया है।
वहीं इराक में अपहरण और हत्या के मामलों में अचानक से बढ़ोतरी देखी गई है।