Sun. Nov 17th, 2024
    iraq

    अमेरिका के गठबंधन द्वारा दो अलग अभियानों में इस्लामिक स्टेट के छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इराक की सुरक्षा सेना ने रविवार को उत्तरी प्रान्त के निनेवाह इस हमले को अंजाम दिया था। जॉइंट ऑपरेशन कमांड के मीडिया विभाग के मुताबिक, हवाई हमले में चार इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को मार गिराया था।

    अमेरिका ने प्रांतीय राजधानी के दक्षिण में अयन अल जाहेष क्षेत्र में आतंवादियों द्वारा इस्तेमाल की गयी सुरंग में हमला किया था। इस्लामिक स्टेट के दो आतंकियों की आतंकवादी रोधी अभियान में मौत हो गयी थी और इसे इराक के सुरक्षाकर्मियों ने मौसूल के पश्चिम में स्थित उम हरम गाँव मे अभियान को अंजाम दिया था।

    सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को वारदात के क्षेत्र से एक विस्फोट बेल्ट, एक राइफल और आतंकियों से सम्बंधित वाहनों को जब्त कर लिया है। इराकी सरकार ने दिसंबर 2017 में इस्लामिक स्टेट पर जीत का ऐलान कर दिया था। इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी अभी भी देश के ग्रामीण क्षेत्र के मध्य और उत्तरी भाग में सक्रीय थे और सुरक्षा बलों के खिलाफ नियमित गुर्रीला हमले को अंजाम दिया था।

    अमेरिका के गठबंधन ने शुक्रवार को कहा कि साल 2014 से इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट पर किये हवाई हमले में अनजाने में 1300 नागरिकों की हत्या हो गयी है।

    बयान के मुताबिक, गठबंधन ने अगस्त और अप्रैल 2019 के अंत तक 34502 हवाई हमले किये थे। इस कार्यकाल के दौरान 1302 नागरिकों की अनजाने में हमलो से मृत्यु हो गयी थी। नागरिक हताहत पर निगरानी रखने वाले एनजीओ एयरवार्स के आंकड़ों के मुताबिक, गठबंधन के हवाई हमले में 7900 लोगो की मृत्यु हुई थी और इसकी गठबंधन को पूरी जानकारी है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *