इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी विश्वकप के ओपनर मैच में ऐसा इतिहास रचा है। वह इंग्लैंड की टीम से 200वां वनडे माच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है। पाकिस्तान के खिलाफ घर में खेली सीरीज में, उन्होने पॉल कॉलिंगवुड के 197 वनडे खेलने के रिकॉर्ड को पछाड़ा था। कॉलिंगवुड के बाद जेम्स एंडरसन ने 194 वनडे, एलेक स्टीवर्ट 170 वनडे और ईयान बेल ने 161 वनडे मैच खेले है।
वैसे तो यह इयोन मॉर्गन का यह 223 वां वनडे मैच था लेकिन उन्होने अपना करियर शुरु करने के लिए शुरुआती 23 मैच आय़रलैंड की टीम से भी खेले है। मॉर्गन ने 2006 से लेकर 2009 तक आयरलैंड के लिए खेला था और 23 मैचो में 744 रन बनाए थे। उसके बाद 2009 में उन्होने इंग्लैंड की टीम से डेब्यू किया था।
32 वर्षीय इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक वनडे जीत का हिस्सा रहे हैं। विश्व कप ओपनर मैच से पहले, मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 199 में से 113 वनडे जीते हैं।
Go well, #EoinMorgan
Follow: https://t.co/Vzyd79qGe8#CWC19 #WeAreEngland #ExpressYourself pic.twitter.com/fiwrcuvemK
— England Cricket (@englandcricket) May 30, 2019
इंग्लैंड के कप्तान ने ओपनर मैच में गुरुवार को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ टॉस हारा था जिसके बाद उनकी टीम को फॉफ डू प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। मॉर्गन ने टीम के लिए 60 गेंदो में 57 रन की अहम पारी खेली जिसमें तीन छक्के शामिल थे। उन्होने बेन स्टोक्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 106 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
The captain @Eoin16 leading from the front! 👏
Socrecard: https://t.co/kHy7H09JnH#WeAreEngland #CWC19 #ExpressYourself pic.twitter.com/fp1jjgyAKX
— England Cricket (@englandcricket) May 30, 2019
जेसन रोय और जो रुट के बीच के ओवरो में विकेट गिरने के बाद मॉर्गन ने स्टोक्स के साथ शतकीय पारी से टीम को उबारा। इस साझेदारी की वजह से मेजबान टीम 8 विकेट के नुकसान में 311 रन बनाने में कामयाब रही।