Tue. Nov 26th, 2024
    इमरान ताहिर

    लंदन, 30 मई (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर विश्व कप में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं।

    दक्षिण अफ्रीका ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

    कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने मैच का पहला ही ओवर ताहिर को थमा कर सभी को चौंका दिया।

    ताहिर ने अपने इस ऐतिहासिक पहले ओवर को दोनों हाथों से लपका और उन्होंने इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) को आउट कर दिया।

    इससे पहले, 1992 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के कप्तान मार्टिन क्रो ने मैच का दूसरा ही ओवर आफ स्पिनर दीपक पटेल को थमाकर सभी को चौंका दिया था।

    पटेल ने यह ओवर आस्ट्रेलिया के खिलाफ डाला था, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 37 रन से मैच जीता था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *