Wed. May 22nd, 2024
पाक के पीएम इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने सदन में उनके लिए रखे नोबेल शान्ति पुरूस्कार के प्रस्ताव को खारिज करने के लिए हिंदी में ट्वीट किया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि “वह नोबेल शान्ति पुरूस्कार के काबिल नहीं है।” इमरान खान ने कहा कि “जो कश्मीरी जनता की इच्छा के तहत कश्मीर विवाद का समाधान कर देगा और उपमहाद्वीप में शान्ति व मानव विकास के मार्ग को प्रशस्त करेगा, वह इस पुरूस्कार का असल हकदार होगा।”

इमरान खान के लिए नोबेल शान्ति प्राइज की मांग

भारत के साथ बढ़ते तनाव को कम करने में इमरान खान की भूमिका का हवाला देते हुए सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों ने पाक पीएम का नाम नोबेल शांति पुरूस्कार के लिए नामित किये जाने का प्रस्ताव रखा था।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने का हवाला देते हुए सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने यह प्रस्ताव रखा था। भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने का ऐलान करते हुए पाक पीएम ने शांति की तरफ कदम उठाया है।

इस प्रस्ताव को रखने के दौरान फवाद चौधरी ने कहा कि “भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव को कम करने के लिए इमरान खान बेहद उम्दा पहल की है। उन्होंने शान्ति प्रयासों के लिए जो तत्परता दिखाई वह दुर्लभ है। पाकिस्तान में शुक्रवार को इमरान खान को नोबल प्राइज से नवाज़ने का ट्वीट ट्रेंड कर रहा था।

भारत की टिप्पणी

इस पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के नेता राम माधव ने कहा कि “इमरान खान को नोबेल प्राइज देने का मतलब इस्लामाबाद में आतंकवाद का इस्तेमाल राज्य की नीति होगी।”

हाल ही में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारतीय पीएम से कहा कि शान्ति का एक अवसर दें और आश्वाशन दिया कि वह अपने अल्फ़ाज़ों पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि अगर नयी दिल्ली पुलवामा आतंकी हमले में ख़ुफ़िया जानकारी हमें मुहैया करती है तो इस पर हम तत्काल कार्रवाई करेंगे। भारत सरकार ने पाक को पुलवामा हमले से जुड़े सबूत मुहैया किये हैं।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *