Sat. Nov 23rd, 2024
    pakistani pm imran khan

    पेशावर, 3 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने यहां एक फुटवियर की दुकान से प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए बनाई गई सांप की सैंडल जब्त की।

    डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने शहर के नामाक मंडी इलाके में स्थित ‘अफगान चप्पल हाउस’ पर छापा मारा।

    दुकान के मालिक, नुरुद्दीन शिनवारी ने अपने बचाव में कहा कि सांप की खाल को अमेरिका से भेजा गया था और इनसे दुकान में ‘कप्तान चप्पल’ के दो जोड़े तैयार करने के लिए कहा गया था। एक सैंडल खाल भेजने वाले के लिए और दूसरी इमरान खान के लिए बनाने को कहा गया।

    जिला वन अधिकारी वन्यजीव अलीम खान ने रविवार को डॉन न्यूज को बताया कि वन्यजीव विभाग जब्त किए गए फुटवेयर मैटेरियल के लिए सोमवार को एक सत्यापन प्रक्रिया शुरू करेगा।

    खैबर पख्तूनख्वा के पर्यावरण मंत्री इश्तियाक उरमुर ने कहा कि सांप की खाल से सैंडल बनाना गैरकानूनी है।

    उन्होंने कहा, “चाहे किसी के लिए भी सैंडल बनाई जा रही हों, एक गैरकानूनी कृत्य कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

    उन्होंने रविवार को डॉन न्यूज को बताया, “अगर यह साबित हो जाता है कि चप्पल वास्तव में सांप की खाल से बनी हैं, तो फिर इसे बनाने वाले मोची को कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ेगा और साथ ही एक अच्छा जुर्माना भी भरना होगा अगर वह आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाता कि खाल को कानूनी रूप से आयात किया गया है।”

    2015 में पारंपरिक पेशावरी चप्पल को नुरुद्दीन द्वारा ‘कप्तान चप्पल’ के रूप में लॉन्च किया गया था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *