Mon. Dec 23rd, 2024
    पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान

    पाकिस्तान के वजीर ऐ आजम इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के पास सिख समुदाय का मक्का व मदीना मौजूद है और वह अल्पसंख्यक समुदाय के लिए इस इलाके को खोल रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वर्ल्ड गोवेर्मेंट समिट के 7 वें संस्करण के लिए यूएई की यात्रा पर है।

    रविवार को इमरान खान ने कहा कि “हमारे पास सिखों का मक्का व मदीना है और हम यह सिखों के लिए खोलने जा रहे हैं।” मक्का और मदीना इस्लाम के दो पाक स्थल है। उन्होंने कहा कि हमने नयी वीजा नीति का ऐलान किया है। पाकिस्तान के पास ऐसे 70 देश है जहां के यात्री एयरपोर्ट पर आकर अपना वीजा ले सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पर्यटन की बेहतर क्षमता है हालाँकि पाक में पर्यटन संभव नहीं है।

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 1000 किलोमीटर तटीय रेखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पकिस्तान में प्राचीन ऐतिहासिक स्मारक है, जो शायद दुनिया में सबसे पुराने हो। उन्होंने कहा कि “हमारी सिंधु घाटी सभ्यता है, जो 5000 साल पुरानी है। हमारे पास विश्व का सबसे पुराना शहर पेशावर है, जो 2500 साल पुराना है। लाहौर और मुल्तान प्राचीन  शहर हैं।”

    उन्होंने कहा कि हम देश को पर्यटन के लिए खोल रहे हैं। करतारपुर साहिब की नीव हाल ही में भरता और पाकिस्तान दोनों ने रखी है। इस गलियारे का प्रस्ताव भारत ने 20 साल पहले दिया था। करतारपुर साहिब पाकिस्तान में रावी नदी के किनारे बसा हुआ है और यह डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से महज चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

    इसकी स्थापना के संस्थापक गुरुनानक देव ने साल 1522 में की थी। साथ ही उन्होंने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष यही स्थल पर व्यतीत किये थे। करतारपुर गलियारे के माध्यम से भरता के श्रद्धालु पाकिस्तान के गुरूद्वारे की यात्रा बिना वीजा के कर पाएंगे। इसका निर्माण जल्द जायेगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *