Sun. Jan 19th, 2025
    imran khan mohammad bin salman

    मक्का, 1 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को यहां इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के 14वें सम्मेलन से इतर सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की।

    जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने आपसी हितों और द्विपक्षीय समझौतों पर चर्चा की और पाकिस्तान को देर से भुगतान करने की शर्त पर भी तेल आपूर्ति करने के लिए खान ने सऊदी सरकार का धन्यवाद किया।

    उन्होंने फरवरी में बिन सलमान के पाकिस्तान दौरे पर लिए गए निर्णयों, सर्वोच्च सहयोग परिषद की पहली बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों में तेजी लाने पर सहमति जताई।

    इस्लामाबाद नकदी से जूझ रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए पहले ही सऊदी से छह अरब डॉलर ले चुका था और खान के पिछले साल अक्टूबर में यहां के दौरे पर नकदी के लिए 12 महीने का सौदा किया था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *