Mon. Dec 23rd, 2024
    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तनख्वाह में बीते तीन वर्षों में 3.09 करोड़ की कमी आयी है। डॉन की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी नेताओं की तनख्वाह में वृद्धि हुई है। क्रिकेटर से राजनीति के क्षेत्र में उतरे इमरान खान की साल 2015 में आय 3.56 करोड़ पाकिस्तानी रूपए थी। साल 2016 में यह गिरकर 1.29 करोड़ हो गयी थी और साल 2017 में यह 0.47 करोड़ थी।

    साल 2015 में इमरान खान की आय में 0.1 करोड़ का इजाफा हुआ था क्योंकि उन्होंने इस्लामाबाद में एक अपार्टमेंट को बेचा था। साथ ही विदेश से भेजे गए धन से 0.98 करोड़ वृद्धि हुई थी। साल 2016 में कुल आय गिरकर 1.29 करोड़ हो गयी थी, इसमें से 0.74 करोड़ विदेशी सुविधाओं से मिलती थी।

    इसके उलट पाकिस्तान राष्ट्रीय संसद के विपक्षी नेताओं की तनख्वाह में वृद्धि हो रही है। विपक्ष के नेता शाहबाज़ शरीफ की आय में काफी वृद्धि हुई है। साल 2015 में उनकी आय 0.76 करोड़ थी लेकिन साल 2017 में बढ़कर एक करोड़ हो गयी थी।

    पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की कुल आय साल 2015 में 10.5 करोड़ थी। साल 2016 में यह बढ़कर 11.4 करोड़ हो गयी थी और साल 2017 में तह 13.4 करोड़ हो गयी थी। उनके पास 7748 एकड़ जमीन है। जबकि आसिफ अली जरदारी के पुत्र बिलावल भुट्टों जरदारी संपत्ति के मामले में उनसे अधिक अमीर हैं। हालाँकि आय के मामले में वह अपने पिता से पीछे हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *