पाकिस्तानी पीएम कश्मीरी जनता के शुभचिंतक होने का दावा करता है लेकिन इमरान खान की झूठे इरादे पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर की जनता के साथ जमी बर्फ को हटा नहीं सकेंगे। इस इलाके में पाक पीएम के खिलाफ नारेबाजी की गयी थी। इमरान खान ने शुक्रवार को मुजफ्फराबाद में भारतीय सरकार के खिलाफ रैली का आयोजन किया था।
उन्होंने पीओके के लोगो से जम्मू कश्मीर के लोगो के अधिकारों के लिए खड़े होने की अपील की थी। पाकिस्तानी पीएम ने दावा किया कि भारत जम्मू और कश्मीर में स्थानीय लोगो पर अत्याचार कर रही है और सरकार हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाएगी।
इमरान खान की रैली में सैकड़ो लोगो ने उनके खिलाफ नारेबाजी की थी और इससे खान के खिलाफ लोगो के विचारों का खुलासा हो गया था। लोगो ने “इमरान खान वापस जाओ” जैसे नारे लगाये थे। पाकिस्तान की सेना पर पीओके में अत्याचार करने के आरोप लगाये थे।”
पीओके के स्थानीय लोगो ने पाकिस्तान पर उनके खिलाफ जल जंग शुरू करने का भी आरोप लगाया था और कहा कि इस इलाके से पानी को देश के प्रमुख शहरो में सप्लाई किया जा रहा है। अप्रैल 2019 में पाकिस्तानी सेना ने पीओके में प्रदर्शन को कुचलने के बल का इस्तेमाल किया था जिसमे कई लोग जख्मी हुए थे।
भारतीय ख़ुफ़िया विभाग ने हाला ही रिपोर्ट दी थी कि पाकिस्तान ने पीओके में आतंकी लांच पैड को सक्रीय कर दिया है जो इस्लामाबाद की कुटिल प्राथमिकताओं का खुलासा करता है। इमरान खान का कश्मीर सॉलिडेरिटी ऑवर सरासर झूट पर आधारित था।