पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ प्रतिष्ठित पुरुष क्रिकेट विश्व कप में खेलने के अपने पिछले अनुभवों को साझा किया।
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने अपनी अगुवाई में पाकिस्तान को 1992 में विश्वकप के खिताब पर कब्जा करवाया था और टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम को 22 रन से मात दी थी।
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, खान ने पाकिस्तान की टीम से अपने घर बानी गाला इस्लामाबाद में मुलाकात की। यहा पूरे 17 सदस्य आकस्मिक चयन समिति के साथ आए थे। जिसमें मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक, कोच मिकी आर्थर और टीम प्रबंधन के अन्य सदस्य भी इस बैठक का हिस्सा थे।
पाकिस्तान की टीम 23 अप्रैल को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी क्योंकि टीम को विश्वकप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक टी-20 और पांच वनडे मैचो की सीरीज खेलनी है। सीरीज का उदघाटन मैच मैच 5 माई को खेला जाएगा। उसके बाद विश्वकप से पहले पाकिस्तान की टीम अफागानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। उसके बाद टीम 31 मई को विश्वकप 2019 के अपने अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी।