पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने राष्ट्र के संरक्षण और जनता को कष्ट से बचाने के लिए इमरान खान को सत्ता से हटाने के लिए पाकिस्तान की आवाम से दरख्वास्त की है। हाल ही में आसिफ अली ज़रदारी ने खुद को जेल की सज़ा के लिए इमरान खान को दोषी ठहराया था।
उन्होंने कहा कि “अगर प्रधानमंत्री को जल्द ही नहीं हटाया गया तो वह राष्ट्र को ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा कर देंगे जहां से हम भी देश को चला सकने में असमर्थ होंगे।” पूर्व राष्ट्रपति ने मंगलवार को यह बयान पार्टी कार्यकर्ताओं को दी इफ्तार पार्टी के दौरान कही थी।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि “मैं सत्ता का लोभी नहीं हूँ लेकिन मौजूदा सरकार का बोरिया बिस्तर पैक करना होगा। अन्यथा अधिकतर लोगो का जीवन पीड़ादायक बन जायेगा।” उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान पीपल पार्टी ईद के बाद अपना संकल्प पत्र जारी करेगी और साथ ही अंत की शुरुआत की तरह अपनी योजना का ऐलान करेगी।”