पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान ने अमेरिकी यात्रा के खर्च को बचाने के लिए निजी विमान की बजाये क़तर एयरवेज के व्यवसायिक विमान से यात्रा की थी। जब फ्लाइट दुल्लेस एअरपोर्ट पर पंहुची तो वहां कोई भी अमेरिकी प्रशासन का उच्च अधिकारी स्वागत के लिए मौजूद नहीं था।
मेट्रो सफ़र से राजदूत आवास पंहुचे इमरान खान
इसके बाद खान ने पाकिस्तानी राजदूत के आवास तक मेट्रो से सफ़र किया था। सोशल मीडिया में अफवाहे उड़ रही है कि अमेरिकी प्रशासन ने इमरान खान की अनदेखी की है और पाकिस्तान की सरकार ने अमेरिकी राज्य विभाग को अधिकारिक स्वागत के लिए 250000 डॉलर की रकम अदा करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एअरपोर्ट पर इमरान खान को रिसीव किया था और मेट्रो में सफ़र के दौरान उनके सतह गए थे। प्रोटोकॉल के प्रमुख मैरी केट फिशर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का एअरपोर्ट पर स्वागत किया था और मेट्रो सफ़र में उनके साथ थे।
राज्य विभाग ने इसके बाद कहा कि “कार्यकारी प्रोटोकॉल प्रमुख ने पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री को रिसीव किया था और वह व्हाइट हाउस में अधिकारिक कार्य की यात्रा पर आ रहे हैं।”
एअरपोर्ट पर स्वागत के लिए अधिकारी मौजूद नहीं
इमरान खान अमेरीका मे पाकिस्तान के राजदूत के अधिकारिक आवास पर ठहरे हैं और वह 22 जुलाई को डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। खान का पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने स्वागत किया था और उन्होंने पाकिस्तानी कारोबारी समुदाय के साथ मुलाकात की थी।
तीन दिन की यात्रा के दौरान इमरान खान आईएमएफ के कार्यकारी प्रमुख डेविड लिप्टन और विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड माल्पस से मुलाकात करेंगे। उनके साथ सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा और आईएसआई के डायरेक्टर जनरल हैं। हाला ही में पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 6 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज पर दस्तखत किये थे।
व्हाइट हाउस के मुताबिक, खान की यात्रा का फोकस वांशिगटन और इस्लामाबाद के बीच सहयोग को शान्ति, स्थिरता और आर्थिक समृद्धता लाने के लिए मज़बूत करने पर होगा।