फ्रेडरल विभाग के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बहन सहित 44 लोग बेनामी प्रॉपर्टी के घोटाले में फंसे है। विभाग ने सूची को पाकिस्तानी अदालत में दाखिल करवा दिया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक सूची का आंकलन कर तीन पीठ की जजों की समिति ने पाकिस्तान से अवैध रूप से विदेशों में फंड ट्रांसफर की बाबत सुनवाई शुरू कर दी है। इस सूची में 44 ऐसे लोग शुमार थे जिन्होंने दूसरों के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदी है।
इस सूची में इमरान खान की बहन अलीमा खननुम का नाम है जिनकी पहचान एक संपति की बेनामीदार के रूप में हुई है। इमरान खान की बहन को ईमेल के जरिये समन भेेेज दिया गया है साथ ही उनके निवास स्थान पर भी नोटिस भेजा है।
इस सूची में सरकार के ऊर्जा और आर्थिक विभाग के प्रवक्ता फारुख सलीम की माँ का नाम भी है। इस जांच की रिपोर्ट के मुताबिक तहरीक ए इंसाफ के नेता मुमताज़ अहमद के नाम पर 16 बेनामी संपत्ति है औऱ पीपीपी में पूर्व नेता अमीन फहीम के विधवा पत्नी रिज़वाना अमीन के पास यूएई में चार बेनामी संपत्ति है।
इस सूची में दिग्गज नेता इरफानुल्लाह खान का भी नाम शुमार है साथ ही पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के सचिव की बेटी ताहिरा मज़हूर की यूएई में चार संपत्तियों की पहचान हुई है।
शीर्ष अदालत सूची में शामिल नामों से पाकिस्तान के बाहर संपत्ति की जानकारी निकालने की कोशिश कर रही है। इस सूची में शुमार लोगो ने बेनामी संपत्ति का जिक्र कभी नही किया था।