Sun. Nov 24th, 2024
    इमरान खान

    पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के नेता नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) ने इमरान खान (Imran Khan) पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए और राजनीतिक फायदे के लिए विपक्षीय पर निशाना साधने के आरोप लगाये हैं। उन्होंने दावा किया कि इमरान खान को दर्शक जल्द ही मैदान से उठाकर बाहर फेंक देंगे।

    नवाज़ शरीफ ने कहा कि इमरान खान वह खिलाड़ी है जिन्हें जल्द ही दर्शक मैदान से बाहर फेंक देंगे। उनका बानी गाला आवास की नींव भ्रष्टाचार पर आधारित है। उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए। कोट लखपत जेल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही थी।

    पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इमरान खान अक्षम है और जल्द ही उनकी सरकार का पतन तय है। पीएमएलए सत्ता में जनता के मत से आई लेकिन पीटीआई कर पास वो भी नही है। मैं पैगंबर या भविष्यवाणी करने वाला नही हूँ लेकिन खान सरकार का गिरना तय है।

    उन्होंने कहा कि इमरान खान असक्षम है और पानी कमजोरी को छिपा रहे हैं। वह पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं लेकिन उनकी अक्षमता ने देश को तबाही की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।

    नवाज़ शरीफ ने कहा कि मौजूदा सरकार बगैर किसी सबूत के लोगो पर आरोप मढ़ रही है। वह आईएमएफ की डील को छिपा रहे हैं। हमने आईएमएफ को अलविदा कह दिया था लेकिन अब वह कर्ज लेने पर उतारू हो गए हैं। पीएमएलएन में खाजने को भरा हुआ छोड़ा था, मोटर बाइक का निर्माण किया था औऱ महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए थे।

    इमरान खान ने कहा था कि यदि उन्हें आईएमएफ कर दर पर जाना पड़ा तो वह खुदखुशी कर लेंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया और अब राष्ट्र जूझ रहा है। पूर्व पीएम के मुताबिक उनके कार्यकाल में डॉलर नियंत्रण में था और हरा निर्यात बढ़ रहा था। अगर इमरान खान का पीएम के तौर पर चयन न होता तो मुल्क इस स्थिति में न होता।  सिर्फ 10 माह में मुल्क का उनसे मोहभंग जो गया है।

    इस हफ्ते की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पंजाब विधानसभा के विपक्षी बीटा हमजा शाहबाज़ को गिरफ्तारी क्रमश धनशोधन और भ्रष्टाचार मामले के कारण हुई थी। मंगलवार को राष्ट्र को दिए संबोधन में उन्होंने कहा कि वह देश पर बढ़े कर्ज की तफ्तीश के लिए समिति का गठन करेंगे। इमरान खान ने आवाम से 30 जून तक अपनी सम्पत्ति का खुलासा करने का आग्रह किया है।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *