Sat. Nov 23rd, 2024
    इमरान खान और डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान ने सोमवार को द्विपक्षीय बैठक की थी। डोनाल्ड ट्रम्प से एक पाकिस्तानी पत्रकार कश्मीर मसले पर पूछ रहा था और ट्रूम ने उसे झिड़क दिया, इस घटना से इमरान खान शर्म के मारे लाल हो गए थे।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने पाक पत्रकार को झिड़का

    द्विपक्षीय मुलाकात के बाद दोनों नेता प्रेस कांफ्रेंस में थे और इसके बाद पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारत पर हमला करते हुए कश्मीर मामले पर सवाल पूछना शुरू कर दिया था। ट्रम्प अधिकतर सवालों को नजरंदाज कर रहे थे।

    कश्मीर पर एक सवाल में ट्रम्प ने टोक दिया और इमरान खान से पूछा कि इस तरीके के पत्रकारों को कहाँ से ढूंढकर लाते हैं। इसके बाद पत्रकार ने नाराजगी में अपने बयान को पूरा किया और ट्रम्प ने जवाब दिया कि यह एक सवाल से कई ज्यादा एक बयान है।

    उन्होंने कहा कि “क्या आप इमरान खान की टीम से हैं? आप वो चीज कह रहे हैं जो आप सोचते हैं। आप सवाल नहीं कर रहे थे बल्कि एक बयान दे रहे थे।” इसके बाद एक पत्रकार ने चापलूसी की हद पार कर दी और डोनाल्ड ट्रम्प से कहा कि “अगर अप कश्मीर मामले का हल कर देते है तो आप को नोबेल पुरूस्कार का हकदार होंगे।”

    पत्रकार ने कहा कि “अगर अप कश्मीर के विवादित मुद्दे को हल कर देते हैं और बिल्कुल आप नोबेल पुरूस्कार के सही हकदार होंगे।” ट्रम्प ने जवाब दिया कि “मुझे कई और चीजो के लिए नोबेल मिलेगा। मुझे काफी सारे कृत्यों के लिए नोबेल मिल सकता है, अगर वे निष्पक्षता से देंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा।”

    तीसरे पत्रकार ने भी ऐसा ही सवाल किया कि “भारत और भारत के आलावा कह्स्मिरी जनता बीते 50 दिनों से जूझ रही है। लेकिन अभी कश्मीर में मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। 50 दिन बीत चुके हैं वहां न इन्टरनेट है, न भोजन कुछ भी नहीं है। तो आप कश्मीरी जनता के लिए क्या करना चाहेंगे।”

    इसके जवाब में ट्रम्प ने कहा कि “आप ऐसे पत्रकारों को कहाँ से ढूंढकर लाते हैं, यह लोग अद्भुत है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *