पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने चार दिवसीय चीन दौरे के लिए गुरुवार को बीजिंग पहुंच गए। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इमरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहकारी साझेदारी को नई ऊंचाइयां प्रदान करने के लिए वहां गए हैं।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान का यह दूसरा आधिकारिक चीन दौरा है। इससे पहले वे पिछले साल नवंबर में चीन दौरे पर गए थे जिसके बाद चीन के राषट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें दूसरा बेल्ट एंड रोड फोरम में शामिल होने के लिए दोबारा आमंत्रित किया था। बेल्ट एंड रोड फोरम बीजिंग में शुक्रवार को शुरू होगा।
चीन रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा था, “चीन हमारा सबसे करीबी मित्र और ‘आयरन ब्रदर’ है। मैं आपसी हितों के सभी मुद्दों पर अपने विचार साझा करने के लिए अपने अच्छे मित्रों राष्ट्रपति शी और प्रीमियर ली से मिलने के लिए उत्साहित हूं।”
रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, वे लगभग 38 देशों के प्रतिनिधियों के साथ ‘लीडर्स राउंडटेबल’ में भी शामिल होंगे।
राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता के अनुसार, खान फोरम से इतर राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली केकियांग के साथ-साथ व्यापारिक और औद्योगिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
प्रसारणकर्ता के अनुसार, दोनों देशों के बीच विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए विभिन्न समझौते होंगे।