Thu. Jan 9th, 2025
    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को ईरान की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर तेहरान पंहुचे हैं। इमरान खान की यह पड़ोसी मुल्क में पहली यात्रा है। अल अरबिया के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला खमेनेई, राष्ट्रपति हसन रूहानी और अन्य अधिकारीयों से सोमवार को तेहरान में मुलाकात करेंगे।

    डॉन के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान नेता द्विपक्षीय सम्बन्धो, सीमा सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी कार्रवाई और क्षेत्रीय मसलो पर चर्चा करेंगे। तेहरान से पूर्व इमरान खान मशहद में रुके थे। इससे पूर्व पाकिस्तानी पीएम की जनवरी में ईरान की यात्रा की योजना थी लेकिन अज्ञात करने से यह यात्रा स्थगित हो गयी थी।

    इमरान खान की ईरान यात्रा

    इमरान खान की यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य मतभेदों का खुलासा भी हो सकता है। आतंकियों पर लगाम न कसने के लिए दोनों देश एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते हैं। ओरमरा वारदात के बाद पाकिस्तान ने ईरान से लगे बॉर्डर पर बाड़ लगाने का ऐलान किया था।

    हाल ही में मकरन कोस्टल हाईवे पर 14 पाकिस्तानी सैनिको की हत्या कर दी गयी थी। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया था क्योंकि ईरान इस हमले के जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी।

    फरवरी में ईरान ने उनकी पैरामिलिट्री रेवोलूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स पर हुए बर्बर हमले के आतंकी समूह को सुरक्षित पनाह देने का आरोप इस्लामाबाद पर लगाया था जिसमे 27 सैनिको की मृत्यु हो गयी थी। दोनों देशों की साझा सीमा 1000 किलोमीटर की है। पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद और अन्य आतंकी समूहों के कई हमले ईरान में हुए हैं।

    ओरमरा आतंकी हमला

    15-20 आतंकियों ने फ्रोंटियर कॉर्प की वर्दी पहनी थी, सड़क पर बैरिकेड लगा दिया और 18 अप्रैल को ओमारा से ग्वादर जाने वाली तीन से चार बसों को रोक दिया था। यात्रियों के पहचान के दौरान उन्होंने पाकिस्तान सेना के 14 सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *